कुंडम में बाइक सवार को टाटा 407 ने कुचला :फट गया सर; इलाज के दौरान मौत

जबलपुर यश भारत |कुंडम के बैरागी में रीवा निवासी बाइक सवार युवक को टाटा 407 के चालक ने सीधी टक्कर मार दी हादसे में युवक बाइक समेत उछलकर रोड से 10 फीट दूर जा गिरा जिसके सिर में गंभीर चोट थी हादसे के दौरान मची चीख-पुकार में तत्काल हंड्रेड डायल को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने युवक को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन जब डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए कि मृतक के परिजनों ने दूसरे निजी अस्पताल में भी भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान युवक ने दरमियानी रात 10:00 बजे दम तोड़ दिया युवक जबलपुर की घड़ी कंपनी का कर्मचारी था पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है वही हादसे के बाद आरोपी वाहन समेत मौके से फरार हो गया|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया किकुंडम के पास बैरागी में अनिल पांडे 28 वर्ष बाइक से जबलपुर लौट रहे थे तभी 15 जनवरी 20 22 को टाटा 407 क्रमांक एमपी 20 जीबी 1574 के चालक ने बाइक सवार को सीधी टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया जिसके बाद युवक को में भर्ती किया गया जहां उसने दम तोड़ दिया |
-शास्त्री नगर का रहवासी युवक
पुलिस ने बताया कि मृतक मूलतः रीवा का निवासी था और यहां जबलपुर में शास्त्री नगर में रहकर खड़ी कंपनी में कार्य करता था जिसका कार्यक्षेत्र डिंडोरी था लेकिन किसी कारणवश वह कुंडम गया था जहां से लौटने के दौरान यह हादसा हो गया पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है|