कुंडम में आकाशीय बिजली का कहर : एक युवक की दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत नाजुक
जबलपुर, यशभारत। कुण्डम में पैदल जा रहे तीन मजदूर पानी गिरने के कारण पेड़ के नीचे चले गए, लेकिन अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं दूसरा बुरी तरह झुलस गया है। एक मजदूर बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि काराघाट में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत होने पर मौके पर पहुंची पुलिस को रामलाल मसराम 40 वर्ष निवासी राजा इमलई ने बताया कि वह अपनी पत्नी, बेटे एव बेटी के साथ खेती करने के लिये ग्राम काराघाट में रहता हैं । उसका बेटा धनराज 18 वर्ष लगभग 2 वर्ष से काराघाट में ही रहता था। कल उसके साले शंकर ने फ ोन पर बताया कि ग्राम काराघाट से महेश ,संजू एवं धनराज कुण्डम जा रहे थे ,तभी रास्ते में पानी गिर रहा था तो आकाशीय बिजली गिरने से धनराज की मौत हो गयी है तथा महेश भी बुरी तरह झुलस गया है। कुण्डम अस्पताल में आकर देखा उसके बेटे की मृत्यु हो गयी थी। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।