जबलपुरमध्य प्रदेश
कुंडम के डैम में उतराता मिला युवक का शव : घर से बिना बताए हो गया था गायब

जबलपुर, यशभारत। कुंडम के डोली डैम में आज सुबह एक युवक का शव उतराता । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि डोली डैम में आज सुबह कुछ ग्रामीण नहाने और मछली पकडऩे गए थे तो उन्होंने देखा कि किनारे पर एक शव उतरा रहा है। जिसे देखकर गांव वाले डर गए और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर मृतक की शिनाख्त 48 वर्षीय देवरी कला निवासी भद्दू सिंह कुशराम के रुप में हुई है। मृतक के परिजनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि भद्दू कल शाम से घर से लापता था, जिसकी वे अपने स्तर पर तलाश कर ही रहे थे कि उसकी लाश मिलने की सूचना आ गई।