इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

किसी भी पत्रकार की गिरफ्तारी के पूर्व सीआईडी की जांच होगी : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यक्रम में की घोषणा

जबलपुर , यशभारत। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसी भी पत्रकार के खिलाफ यदि कोई प्रकरण दर्ज होता है तो उसकी सीआईडी जांच के बाद ही आरोपी पत्रकार पर कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भिंड में जिन तीन पत्रकारों के खिलाफ कायमी की गई है उनकी जांच के आदेश दे दिए गए है । जब तक जांच नहीं होती न तो उनकी गिरफ्तारी होगी और ना ही कोई कार्रवाई।

प्रदेश के वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी ने बताया कि श्री मिश्रा ने यह बात मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संंघ के इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने यह बात प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया द्वारा ध्यान आकर्षित किए जाने पर कही। श्री भदौरिया ने गृहमंत्री से आग्रह किया था कि प्रदेश में किसी भी पत्रकार पर जब तक पुलिस कार्रवाई न हो जब तक की उसकी सीआईडी जांच न हो जाए। उन्होंने गृहमंत्री से यह भी कहा कि भिंड में तीन पत्रकारों के खिलाफ केवल इसलिए कार्रवाई की गई कि उन्होंने किसी बात को लेकर खबर प्रकाशित की थी। यह लोकतंत्र मुल्यों के विपरित है, इस प्रकार की कार्रवाई करने से पत्रकार जगत में भय और आतंक का माहौल उत्पन्न होता है।

कलम का सच्चा सिपाही है
श्री मिश्रा ने कहा कि पत्रकार विपरीत परिस्थितियों में अपना काम कर्मठता से करता है। वह लोकतंत्र का सजग प्रहरी है और कलम का सच्चा सिपाही भी। सरकार पत्रकारों के हितों की चिंता कर रही है, इसलिए अनेक योजनाएं भी संचालित की गई है।

इस अवसर पर श्री भदौरिया ने कहा कि संगठन के विभिन्न पदों पर बैठें हमारे पदाधिकारी साथी अधिक सक्रियता से कार्य करें, क्योंकि वर्तमान में पत्रकारों के सामने निरंतर समस्याएं उत्पन्न हो रही है, एकजुटता से ही समस्या का निदान संभव है। उन्होंने संगठन द्वारा पत्रकारों के हित में किए गए कार्यों का भी जिक्र किया और कहा कि प्रदेश की सभी जिला इकाईयां सक्रिय है। इसका ही परिणाम है कि हमारी कई मांगों पर सरकार ने ध्यान दिया और स्वीकृत की है, लेकिन स्वीकृति की प्रत्याशा के बाद भी जो मांगें लंबित है उस पर सरकार गौर करें। उन्होंने पत्रकार बीमा योजना को भी उदार बनाने का आग्रह सरकार से किया और कहा कि सदस्यों को संकट के समय योजना का लाभ मिले यह अत्यंत जरूरी है। टीवी पत्रकार वर्धन त्रिवेदी ने भी अपनी ओजस्वीवाणी में कहा कि स्वार्थ और अहंकार से उपर उठकर कार्य करना ही पत्रकारिता है। उन्होंने यह भी कहा कि वह भी पत्रकार बिरादरी से जुड़़े है, मध्यप्रदेश के है, उन्हें इस बात का गर्व है कि वे प्रदेश की इस मिट्टी में जन्में है।

केंद्र व राज्य की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रथम कार्यसमिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न हुई, जिसमें संगठन संबंधित अनेक निर्णय लिए गए, जिसमें केंद्र सरकार से जुड़ी मांगों को लेकर क्षेत्रीय सांसदों,केंद्रीय मंत्रियों तथा राज्य सरकार से जुड़ी पत्रकारों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य सरकार के मंत्रियों को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।

बैैठक में सदस्यों ने आश्चर्य व्यक्त किया गया कि पत्रकार सुरक्षा की मांग काफ ी पुरानी है, आश्वासन के बाद भी पत्रकारों की सुरक्षा के लिए यह कानून नहीं बनाया जा रहा है, जबकि पत्रकार प्रताडऩा के प्रकरण निरंतर बड़ रहे है। अधिमान्य पत्रकारों को मिलने वाली रेल रियायत भी समाप्त कर दी गई है, राष्ट्रीय राज्य मार्गोंं पर प्रदेश के अधिमान्य पत्रकारों से टोल वसूला जा रहा है, लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों को मिलने वाले विज्ञापनों में भी पक्षपात किया जा रहा है, जबकि बड़े अखबारों को काफ ी विज्ञापन दिए जा रहे है। पत्रकार आर्थिक संकटों से जुझ रहा है, ऐसे में पत्रकारों को मिलने वाले कमिशन पर भी जीएसटी लगा दी गई है और ऐसे ही अनेक कानूनों में लोकतंत्र के चौथे खंबे को जकड़ दिया गया है। सदस्यों ने तो यहां तक कहा कि यदि सरकार पत्रकारों की वाजिब मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो दिल्ली और भोपाल में धरना दिया जाएगा। सदस्यों ने श्रद्धानिधि योजना का सरलीकरण करने, भंग अधिमान्य समितियों का पुनर्गठन करने सहित अनेक सुझाव बैठक में दिए।

अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए

कार्यक्रम मेें सांसद शंकर ललवानी, साहित्यकारी चिंतक सत्यनारायण सत्तन ने भी संबोधित किया। प्रदेश के वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी ने संगठन की उपलब्धियों एवं मांगों का एक पत्र गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को सौंपा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक जीतू जिराती, सुदर्शन गुप्ता, बीजेपी जिलाध्यक्ष डा. राजेश सोनकर, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, प्रदेश के पूर्व मीडिया प्रभारी भाजपा के गोविन्द मालू, बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे सहित कई वरिष्ठ नेता इस अवसर पर उपस्थित थे।
प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष रिजवान सिद्दीकी भोपाल ,अध्यक्ष मंडल के संयोजक राजकुमार दुबे, मुरेना,मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली शहडोल, उपेन्द्र गोतम मुरैना, महासचिव सुनील त्रिपाठी भोपाल, कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह तोमर भोपाल, कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप सिंह भदौरिया भोपाल एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी एवं श्रमजीवी पत्रकार साथियों ने शिरकत की। जबलपुर से प्रान्त के उपाध्यक्ष राजेश द्विवेदी, संभागीय अध्यक्ष, पीयूष श्रीवास्तव, संभागीय महासचिव, अंजुल मिश्र, संभागीय उपाध्यक्ष पीयूष बाजपेई, संभागीय कोषाध्यक्ष नीरजकमल अवस्थी, जिला अध्यक्ष सृजन शुक्ल, एवं अन्य पदाधिकारी साथियों ने मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र एवं मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष, शलभ भदौरिया का पत्रकार सुरक्षा के लिए घोषणा का स्वागत किया एवं साधुवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu