किसान भाई चिंता न करें, खाद वितरण केन्द्रों पर मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं -कलेक्टर संदीप जी. आर.
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ जिले की किसानों को खाद की आपूर्ति सुविधापूर्ण ढंग से हो इस बात को लेकर कलेक्टर संदीप जी आर ने जिले की एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खाद वितरण केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। जिले में किसान भाई किसी भी प्रकार की चिंता न करें। उक्त अपील कलेक्टर संदीप जी आर ने जिले के सभी किसान भाइयों से की है।
कलेक्टर संदीप जी आर ने यश भारत के संभागीय ब्यूरो को बताया कि सागर जिले में खाद व उर्वरकों की लगातार आपूर्ति की जा रही है। सभी खाद वितरण केन्द्रों पर एसडीएम, तहसीलदार की मौजूदगी में खाद का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि खाद वितरण केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं जिसमें मुख्य रूप से पेयजल एवं धूप से बचने के लिए छांव की व्यवस्था की जावे। जरूरत के अनुसार खाद की लगातार आपूर्ति भी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि किसान भाई डीएपी के स्थान पर अन्य मौजूद उर्वरक खरीदें और उसका उपयोग करें अन्य उर्वरक भी उतने ही गुणकारी और लाभकारी है।