किसान परिवार का पलायन : जमीन में कब्ज को लेकर विवाद , दबंग दे रहे जान से मारने की धमकी ; एसपी कार्यालय में पीड़ित परिवार ने की शिकायत

ग्वालियरl ग्वालियर में एक किसान परिवार को अपने ही परिवार के दबंग लोगों से परेशान होकर गांव से पलायन करने पर मजबूर हो गया है। किसान का आरोप है कि उसके रिश्ते में आने वाले ताऊ और उनके दो बेटे उसकी पांच बीघा खेतो की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। जब वहां खेत पर किसानी करने जाते है तो वहां बंदूक लेकर आ जाते है और बंदूक तानकर उसे जान से मारने की धमकी देते हैं। जिसे लेकर उसने न्याय की गुहार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लगाई है। वहीं पुलिस अधिकारी ने कार्रवाई करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया है।
– दरअसल ग्वालियर देहात घाटीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम जखोदा में रहने वाले रामनिवास गुर्जर खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। रामनिवास गुर्जर अपनी मां गीता बाई के साथ आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचा। जहां उसने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस अधिकारियों को अपनी पीड़ा सुनाई। रामनिवास ने बताया कि उसकी गांव में 5 बीघा खेतों की जमीन है। जिस पर गांव में रहने वाले परिवार के रिश्तेदार ताऊ बृजमोहन गुर्जर और उसके दो बेटे सतीश गुर्जर, राहुल गुर्जर उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। जब भी वहां खेतों पर खेती किसानी करने जाता है तो तीनों लोग अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर खेतों पर आ जाते हैं और बंदूक तानकर उसे जान से मारने की धमकी देते है और खेतों पर आने के लिए मना करते हैं।
इतना ही नहीं वहां उसके साथ मारपीट भी कर देते हैं। वहां पूरे गांव में दबंग लोग हैं जिस कारण गांव के लोग भी उनसे कुछ भी कहने से डरते हैं। जिस कारण उसका परिवार आए दिन दहशत में रहता है और खेती किसानी नहीं करने के कारण उसका परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है। जिसे लेकर किसान रामनिवास ने इसकी शिकायत थाने में की। लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की जिसके चलते उनके हौसले और बढ़ गए और अब बाहर परिवार सहित गांव छोड़ने पर मजबूर हो गया है। जिसे लेकर उसने तीनों लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बाद पुलिस अधिकारियों से कही है। वहीं पुलिस अधिकारी एसडीओपी शेखर दुबे ने उसकी पीड़ा को सुनने के बाद तत्काल थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।