किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल बोले-गांव-गांव में बनाएंगे भारत माता का मंदिर
प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश-दुनिया में भारतीयों का सम्मान बढ़ा है। यूक्रेन और रुस के युद्ध में से भारतीयों को सुरक्षित निकाल कर लाना इसका उदाहरण है। मुझेगर्व है कि तिरंगा लेकर पाकिस्तानी भी बच कर वहां से निकले हैं। मंत्री पटेल ने बताया कि वे अपनी ग्राम पंचायत से ही इस अभियान काशुभारंभ कर रहे हैं कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में भारतमाता का मंदिर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जो हिंदुस्तान में रह रहा है वह हिंदू ही है जो पाकिस्तान को अपना मित्र माने उसे देश में रहनेका अधिकार नहीं है देश का दुश्मन सबका दुश्मन। पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री कमल पटेल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी अंगद के समान पैर जमा चुके हैं। उन्होंने राम राज्य के बारे में कहा कि इसकामतलब सुशासन सबको न्याय है जो अब सबको मिल रहा है। पहले कहावत थी कि यथा राजा तथा प्रजा। तबतत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी बोलते थे कि मैंएक रुपया भेजता हूं और जनता तक मात्र 15 पैसापहुंचता है लेकिन मोदी जी कहते हैं कि ना मैं खाउंगा ना खाने दूंगा इसलिए जनता तक उसका हितलाभडायरेक्ट खाते में पहुंच रहा है बिचौलियों का खेल ही खत्म हो गया।