का बर्षा जब कृषि सुखाने : भरी बारिश में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण ,झुके पोल, बढ़ी झाडिय़ों को काटने के दिए निर्देश

-लाइट गुल होने की समस्या के बाद मैदानी स्तर पर एमपीईबी
जबलपुर, यशभारत। का बर्षा जब कृषि सुखाने ……यह कहावत इनदिनों एमपीईबी विभाग के जिम्मेदारों पर सटीक बैठ रही है। शहर में लाइन गुल होने की समस्या से निजाद दिलाने पूरा एमपीईबी अमला मैदानी सर्वेक्षण के लिए निकला। मौके पर रांझी, पुरावा, अधारताल में विद्युत पोल झुके पाए गए। इतना ही नहीं कहीं कहीं पेड़ों की बढ़ी हुई झाडिय़ों से विद्युत सप्लाई बाधित हो रही थी। जिसके बाद अधिकारियों ने अधिस्त कर्मियों को दिशा निर्देश दिए। लेकिन यही काम यदि विभागवार, वर्षा के पहले किया जाता तो शहर में लाइन गुल की समस्या से निजाद मिल जाती।
संजय अरोरा, अधी. अभियंता सिटी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शहर में वर्षा के दौरान विद्युत सप्लाई में बाधा आ रही थी। जिसके चलते मदनमहल, बाजनामठ, सदर, रांझी, अधारताल, पुरवा, सहित अनेक स्थानों का निरीक्षण कर मौके पर पोलों को दुरुस्त करने और पेड़ों की झाडिय़ों को काटने के निर्देश दिए गए। श्री अरोरा ने बताया कि इसके पहले गर्मी में भी निरीक्षण किया गया था।