कार में ले जा रहा था 16 पेटी शराब, कुठला पुलिस ने मारी रेड, शराब के साथ जब्त हुई कार

कटनी, यश भारत। कुठला पुलिस को बीती रात भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कार क्रमांक MP21-CA-3027 में भारी मात्रा में अवैध शराब चाका बायपास से ट्रांसपोर्टनगर की तरफ परिवहन की जाने वाली है, जिसकी सूचना पर उक्त कार की तलाश की जा रही थी तभी उक्त कार चाका बायपास की ओर से ट्रांसपोर्टनगर तरफ की सर्विस रोड़ से आती दिखी, जिसे घेराबन्दी करने पर चालक पुलिस को देखकर कार को तेजी से चलाकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसका पीछा कर कुठला पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर चाका ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले सर्विस रोड़ चाका ओव्हर ब्रिज के नीचे बगल में टाटा मांजा कम्पनी की कार क्रमांक MP21CA3027 को पकड़ा गया। जिसे चला रहे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम संगम गुप्ता उर्फ वेदान्त गुप्ता पिता सुभाष कुमार गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी नई बस्ती गांधीगंज थाना कोतवाली का होना बताया। तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में 16 कार्टूनों में भरी 800 पाव कुल 144 लीटर कीमत 77,000 रूपये व मीडिया लिखी हुई कार को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया है । पूछताछ पर आरोपी द्वारा बताया गया कि उक्त शराब कन्हवारा बायपास में किसी व्यक्ति द्वारा जिसे वह नही पहचानता बोलेरों वाहन से लाकर उसे दी गई है जिसे वह पवन व सौरभ के बताये अनुसार गाटरघाट कटनी में पहुँचाने ले जा रहा था । सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में की गई जिसमें उप निरीक्षक सौरभ सोनी, के के सिंह, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, आरक्षक सतेन्द्र सिंह, बालकृष्ण तिवारी, मनोज सिंह राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कटनी, यश भारत। कुठला पुलिस को बीती रात भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कार क्रमांक MP21-CA-3027 में भारी मात्रा में अवैध शराब चाका बायपास से ट्रांसपोर्टनगर की तरफ परिवहन की जाने वाली है, जिसकी सूचना पर उक्त कार की तलाश की जा रही थी तभी उक्त कार चाका बायपास की ओर से ट्रांसपोर्टनगर तरफ की सर्विस रोड़ से आती दिखी, जिसे घेराबन्दी करने पर चालक पुलिस को देखकर कार को तेजी से चलाकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसका पीछा कर कुठला पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर चाका ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले सर्विस रोड़ चाका ओव्हर ब्रिज के नीचे बगल में टाटा मांजा कम्पनी की कार क्रमांक MP21CA3027 को पकड़ा गया। जिसे चला रहे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम संगम गुप्ता उर्फ वेदान्त गुप्ता पिता सुभाष कुमार गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी नई बस्ती गांधीगंज थाना कोतवाली का होना बताया। तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में 16 कार्टूनों में भरी 800 पाव कुल 144 लीटर कीमत 77,000 रूपये व मीडिया लिखी हुई कार को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया है । पूछताछ पर आरोपी द्वारा बताया गया कि उक्त शराब कन्हवारा बायपास में किसी व्यक्ति द्वारा जिसे वह नही पहचानता बोलेरों वाहन से लाकर उसे दी गई है जिसे वह पवन व सौरभ के बताये अनुसार गाटरघाट कटनी में पहुँचाने ले जा रहा था । सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में की गई जिसमें उप निरीक्षक सौरभ सोनी, के के सिंह, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, आरक्षक सतेन्द्र सिंह, बालकृष्ण तिवारी, मनोज सिंह राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
