भोपाल। मध्य प्रदेश में बरनॉल पर राजनीति गरमा गई है। कुछ दिन पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कांग्रेस के बयान पर कहा था कि सिंधिया के मंत्री बनने से कांग्रेस में जलन दिख रही है। इसके लिए हम कांग्रेस को बरनॉल भेजेंगे। इस पर पलटवार करते हुए अब कांग्रेस नेता और प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बरनॉल के दो ट्यूब भेजे हैं। उन्होंने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिश्रा के पते पर बरनॉल आॅर्डर किए हैं।
नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा को बरनॉल की ज्यादा जरूरत है। उनको रोज कुर्सी के चक्कर में शिवराज सिंह चौहान से जलन होती है। वह मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन बन नहीं पा रहे हैं। कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री और उनके बीच झगड़े सामने आ चुके हैं।
सलूजा ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा को इंदौर का प्रभारी बनाया गया है। मिश्रा के जाने से पहले ही शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंच गए और पूरी दुकान लूट ले गए। दोनों के बीच कुर्सी के लिए संघर्ष जारी है। इसलिए हमने उनको बरनॉल भेजने का निर्णय लिया है। इससे उनको मुख्यमंत्री शिवराज से होने वाली जलन से राहत मिलेगी।