कांग्रेस जिला प्रभारियों के द्वारा महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस जिला समन्वय समिति को लेकर चर्चा

जबलपुर | मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा – निर्देश पर जबलपुर जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी पूर्व विधायक सुनील जैन व सह प्रभारी विभाष जैन ने शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह “अन्नू” व ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम चौबे के साथ नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर परिषद चुनाव के उपरांत संशोधित मंडलम सेक्टर की सूची की स्थिति व वर्तमान में मंडलम सेक्टर की मासिक बैठक क्षेत्र में सक्रियता की स्थिति को लेकर आज महत्वपूर्ण बैठक की।
जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी पूर्व विधायक सुनील जैन ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मान. कमलनाथ जी के निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि हर जिले की प्रत्येक विधानसभा सीट में हाल ही में संपन्न हुए चुनावों के बाद की स्थिति, जातिगत समीकरण मतदाता सूची में कटे – जुड़े नाम व क्षेत्र में कांग्रेस संगठन की स्थिति कार्यकर्ताओं की सक्रियता हर स्तर पर देखा व समझा जा रहा है। जिले स्तर पर कांग्रेस संगठन की सक्रियता बढ़ाने वरिष्ठ जनों, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व विधायक प्रत्याशियों महत्वपूर्ण नेताओं को समाहित करते हुए कांग्रेस जिला समन्वय समिति शीघ्र बनाई जाएगी साथ ही जिला स्तर पर संगठन मंत्री की नियुक्ती कर संगठन को और अधिक सक्रिय किया जायेगा। बैठक में सुनील जैन, विभाष जैन, जगत बहादुर सिंह “अन्नू”, राधेश्याम चौबे उपस्थित रहे।