
कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। जहां पर रूटीन चेकअप के दौरान उन्हें वायरस के चपेट में आने की पुष्टि हुई है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोरोना पॉजिटीव होने की पुष्टि हो गई है , उन्हे हल्के लक्षण मिले है जिसके बाद उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं है। बताया जा रहा है कि वे बीते दिनों में रैली में शामिल हुई थी जहां पर नेताओं के संपर्क में आने से संभवत: वायरस हुआ है। बता दें कि, कई नेता भी कोरोना से संक्रमित मिले है। सोनिया गांधी को बुधवार शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद हुए उनकी जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित पाई गईं।