
बीजेपी सरकार संविधान को नष्ट कर रही है। जहां-जहां भी कांग्रेस सरकार आई, उन सबको मोदी-शाह मिलकर चोरी कर रहे हैं। कांग्रेस को जनता का सपोर्ट मिलने के बाद बीजेपी ने संविधान के खिलाफ जाकर चोरी की। कांग्रेस की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक रहेगी। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को भोपाल में कही।
खड़गे ने पीसीसी पहुंचकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर समर्थन मांगा। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के साथ उन्होंने बंद कमरे में करीब 45 मिनट बात की। वे कांग्रेस नेता और पीसीसी डेलीगेट्स से भी मिले।
पीएम का चेहरा बनने के सवाल पर बोले…
अध्यक्ष बनने के बाद आप पीएम का चेहरा भी बनेंगे क्या, इस सवाल पर खड़गे ने खुद की बकरे से तुलना करते हुए कहा- ईद पर बचेंगे, तब मोहर्रम में नाचेंगे। आज मैं यहां संगठन के लोगों से मिलने आया हूं, उनके सामने अपनी बात रखने आया हूं। यह संगठन का चुनाव है। कांग्रेस के संविधान के अनुरूप हम यह चुनाव लड़ते हैं। चिंतन शिविर, डेलिगेशन में जो निर्णय हुए थे, उसे प्रमुखता से लागू करूंगा। मैं सबसे जुड़ूंगा। विश्वास में लूंगा, उसके बाद ही निर्णय लूंगा। हमारे वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करूंगा।