कलेक्टर पहुंचे हनुमानताल थाने, थाना प्रभारी को फोन कर कहा रात्रि की गश्त बढ़ाओ
गंदगी पाए जाने पर दिखाई नाराजगी, कलेक्टर ने हनुमानताल, दमोहनाका और दीनदयाल चैक स्थित अंतर्राज्यीय बस स्टैंड का दौरा किया
जबलपुर, यशभारत। नवागत कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी आज गुरूवार की सुबह-सुबह शहर के दौर में निकले। हनुमानताल थाना पहंुचकर कलेक्टर ने सबसे पहले परिसर में फैली गंदगी देखकर नाराजगी दिखाई। कलेक्टर ने थाने से ही खड़े होकर टीआई को फोन कर रात्रि गश्त बढ़ाने को कहा। इसके बाद वह हनुमानताल तालाब पहंुचे जहां पर फैली गंदगी को देखकर अप्रसन्नता जाहिर की। कलेक्टर ने तालाब के पास जमे टपरे को तत्काल अलग करवाकर साफ-सफाई कराई। कलेक्टर ने इस दौरान नगर निगम अधिकारियों व क्षेत्रीय लोगों को निर्देश दिए कि गंदगी न फैले यह सबकी जिम्मेदारी है इसलिए तालाब को साफ-स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी सबकी है। इस दौरान नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ एवं अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा भी उनके साथ थे ।
सड़क में टेबिल रखकर शराब पिला रहे हो क्या
दमोहनाका शराब दुकान के सामने जमी टेबिलों को देखकर कलेक्टर डाॅक्टर इलैया राजा टी ने नाराजगी दिखाई। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि शराब दुकान इसका ये मतलब नहीं कि सड़क पर टेबिल कुर्सी लगाकर शराब पिलाई जाए। शराब दुकान के सामने फैली गंदगी को लेकर भी कलेक्टर नाराजगी दिखाई।
ध्यान रखे सभी शहर में गंदगी नजर न आए
कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराज टी ने हनुमानताल, दमोहनाका और दीनदयाल चैक स्थित अंतर्राज्यीय बस स्टैंड क्षेत्रों का दौरा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर में गंदगी का आलम न रहे। संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पूरी मेहनत और लगनता के साथ शहर को साफ बनाने में जुट जाए। निर्देश जारी करने के बाद भी गंदगी फैलाने वाले बाज नहीं आते हैं तो कार्रवाई करें।