कलेक्टर को पत्र देकर अवैध शराब ठिकानों की दी जानकारी: पाटन जनपद में गांव-गांव बिक रही है शराब, प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल है
पाटन जनपद अध्यक्ष ने शराब बंदी की रखी मांग
जबलपुर, यशभारत। पाटन में गांव-गांव शराब बिक्री हो रही है,दंगे हो रहे महिलाएं सुरक्षित नहीं है। गांवों के लोग असुरक्षित है शराब बंदी की जाए। यह बात एक पत्र में पाटन जनपद अध्यक्ष ने कलेक्टर से कही है। पूर्व जनपद अध्यक्ष ने कहा कि अवैध शराब बिक्री से गांवों में भय का माहौल है। शराब पीकर शराबी गांवों में आतंक मचा रहे हैं। अवैध शराब के कारोबार को सरंक्षण देने में कुछ प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल है। इनकी सह पर ही गांव-गांव और घर-घर शराब बिक रही है।
यहां-यहां बिक रही अवैध शराब
पाटन जनपद अध्यक्ष ने कलेक्टर को पत्र के साथ एक सूची सौंपी जिसमें अवैध शराब के ठिकानों के बारे में जिक्र किया गया है। कटरा, तंेदूखेड़ा रोड, नुनसर, शहपुरा और कटंगी गांवों में घर-घर शराब बिक रही है।
दिन-रात सब एक बराबर
पाटन जनपद अध्यक्ष ने कलेक्टर को पत्र देकर कहा कि पाटन के गांवों में अवैध शराब माफिया का इतना आतंक है कि दिन हो या रात किसी भी वक्त इनके द्वारा गांवों में शराब पहंुचाई जाती है। अवैध शराब बिक्री को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने विरोध किया, पुलिस को सूचना दी बाबजूद माफिया पर कार्रवाई नहीं हुई।