जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
कलयुगी बेटे ने पिता का किया कत्ल : जमीन बंटवारे के विवाद को लेकर हुआ था भारी विवाद, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सतना lजमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद में पिता की हत्या के आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोठी थाना पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी श्वेता मौर्य के अनुसार, कोठी निवासी 52 वर्षीय वीरेंद्र माली का अपने बेटे सुरेंद्र माली से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। 5 जनवरी को हुए इस विवाद में सुरेंद्र ने अपने पिता के साथ मारपीट की और धक्का दे दिया, जिससे वीरेंद्र के सिर पर गंभीर चोट आई।
घायल वीरेंद्र को उनके बड़े बेटे देवेंद्र ने पहले सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर रीवा रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी सुरेंद्र को साइबर सेल और मुखबिरों की सूचना के आधार पर गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।