जबलपुरमध्य प्रदेश
करमेता में धूं-धूंकर जली कार : यातायात विभाग ने खाली प्लाट में खड़ी कर रखी थी दुर्घटनाग्रस्त कार

जबलपुर, यशभारत। थाना माढ़ोताल के करमेता में आज सुबह एक खाली प्लाट में खड़ी कार अचानक धूं-धूंकर जलने लगी। धुंए का गुबार देखकर लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।
स्थानीय निवासी अखिलेश तिवारी ने बताया कि यातायाता विभाग ने दुर्गा उत्सव के दौरान उक्त कार को खाली पड़े हुए प्लाट में खड़ा किया था, ताकि दुर्गा समितियों को कोई असुविधा ना महसूस हो। लेकिन किसी शरारती तत्व ने कार के बाजू में पड़े कचरे में आग लगा दी और सूखे कचरे से आग सीधे कार में जा लगी। गनीमत यह रही कि कार रहवासीय इलाको से अलग खड़ी थी, नहीं तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी।