करंट से झुलसे श्रमिक ने तोड़ा दम : एमपीईबी के जेई और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज
बगैर सुरक्षा उपलब्ध कराए बिना ही श्रमिकों से लिया जा रहा था कार्य, दोनों आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। गोराबजार से विनोवा भावे सब स्टेशन में बिजली का कार्य करते समय पोलों पर चढ़कर पेंट करने से दो श्रमिक बुरी तरह झुलस कर पोल से नीचे आ गए। जिसमें एक श्रमिक की इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने जांच के बाद विद्युत विभाग के जेई और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों ही आरोपियों ने बिना सुरक्षा संसाधन उपलब्ध कराए बिना ही श्रमिकों से कार्य श्रमिकों से कार्य करवा रहे थे। आरोपी फरार है, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी हे।
पुलिस ने बताया कि एक निजी अस्पताल से सूचना मिली थी कि प्रकाश पासी 28 वर्ष निवासी नई बस्ती झंडा चौक सुभाषनगर मानेगांव रांझी एवं राजकुमार पंथी को विनोवा भावे सब स्टेशन में बिजली करेंट लगने के बाद भर्ती कराया गया था, जिसके चलते 5 मार्च 2022 को प्रकाश पासी की मौत हो गयी है । पुलिस ने सूचना के बाद मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया था।
पोलों में कर रहे थे पेंट
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान राजकुमार पंथी ने बताया कि उसे फ ोन द्वारा बताया गया कि आप लोगों को गोराबजार से विनोवा भावे सब स्टेशन में बिजली का कार्य करने जाना है तो वह अपने साथी हर्ष कश्यप, रवि बर्मन, अमन यादव, संजय यादव, प्रकाश पासी के साथ बिजली सुधारने विनोवा भावे सब स्टेशन पहुंचा था, जहां बिजली का कार्य करने के लिये पोलों पर चढ़कर सिल्वर पेंट करने लगे, तभी काम करते समय बिजली का करेंट लगने से वह एवं प्रकाश पासी झुलस कर नीचे गिर गए। पीडि़तों को राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अस्पताल में भर्ती कराय था। जहां उसके साथी प्रकाश पासी की मृत्यु हो गयी है ।
आरोपियों पर कसा शिकंजा
पुलिस को पड़ताल के दौरान साक्षियों ने बताया कि विनोवा भावे उप केन्द्र के अधिकारी जेई अर्जन साहू द्वारा डिस्चार्ज रॉड मेंटीनेंस सुरक्षा हेतु लगाने हेतु कहा गया। लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ नहीं होता,जल्दी जाईये और खम्बे में पेंटिंग का काम करिये । पीडि़त बिना सुरक्षा सामग्री के पेंटिंग का काम करने चले गये थे एवं ठेकेदार नितिन कुमार नेमा ने भी सुरक्षा की कोई सामग्री नहीं दी गयी थी। जांच पर एमपीएसईबी ठेकेदार नितिन कुमार नेमा एवं अर्जुन साहू(जेई) द्वारा बिजली कार्य में सम्पूर्ण संसाधन उपलब्ध न कराते हुये लापरवाही पूर्वक जोखिम भरा कार्य कराया जाना तथा सुरक्षा के अभाव के कारण काम करने के दौरान बिजली का करेंट लग जाने से प्रकाश पासी की मौत हो जाना पाये जाने पर आरोपी अर्जुन साहू (जेई) एवं ठेकेदार नितिन कुमार नेमा के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।