जबलपुरमध्य प्रदेश
कमिश्नर ने जनसुनवाई में 16 आवेदनों में की सुनवाई : सभी संभागीय अधिकारी रहे उपस्थित
रीवा। कमिश्नर कार्यालय सभागार में कमिश्नर बीएस जामोद ने आमजनता के 16 आवेदनों में सुनवाई की। कमिश्नर ने कहा कि सभी अधिकारी जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का तत्परता से निराकरण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा प्रकरणों के निराकरण की नियमित समीक्षा की जा रही है।
जनसुनवाई में आवेदकों द्वारा नहर से सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति, पेंशन प्रकरण के निराकरण, जमीन के अभिलेख में सुधार, अनुकंपा नियुक्ति, हैण्डपंप में सुधार सहित विभिन्न आवेदन दिए गए। जनसुनवाई में सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।