इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

कमलनाथ का बड़ा बयान : कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा सांसद के लिए विवेक तन्खा का नाम फाइनल

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव होने हैं, विधायकों के संख्याबल के हिसाब से दो सीटें बीजेपी की मिलेगी, जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में जाने वाली है. लेकिन बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से किसे राज्यसभा भेजा जाएगा इसको लेकर दोनों पार्टियों ने अब तक पत्ते नहीं खोले थे, लेकिन अब प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा संासद के लिए विवेक तन्खा का नाम फाइनल किया गया है। पता चला है कि श्री तंखा 30 मई को दोपहर में अपना नामांकन प्रस्तुत करेंगे।

बता दें कि कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का कार्यकाल खत्म हो रहा है, लेकिन पार्टी ने उन्हें फिर से राज्यसभा भेजने का मन बना लिया है. कमलनाथ ने राज्यसभा सदस्य के नाम पर बरकरार संशय को खत्म करते हुए कहा कि ”वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ही मध्य प्रदेश से राज्यसभा जाएंगे, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा के लिए विवेक तन्खा का नाम फाइनल है.”

दरअसल, बताया जा रहा है कि विवेक तन्खा के नाम पर सबकी सहमति बन गई है, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के साथ दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी उनके नाम पर सहमति जताई है. उनका सिंगल नाम का पैनल बनाकर के कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को भेज दिया है.

671d378802fb720e60fc97a67fb14f90 original

पार्टी के सीनियर लीडर है विवेक तन्खा 

जबलपुर से आने वाले विवेक तन्खा पार्टी के सीनियर लीडर है, पार्टी लगातार उनको दूसरी बार राज्यसभा भेज रही है. विवेक तन्खा की उनकी गिनती सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ताओं में होती है. वह कांग्रेस के लिए कई मौको पर अहम भूमिका निभाते रहे हैं. तन्खा महाकौशल अंचल से आते हैं ऐसे में 2023 के विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी उनकी नियुक्ति अहम मानी जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button