कप्तान ने बेलखेड़ा किया औचक निरीक्षण जप्त वाहन एवं माल तथा एन.डी.पी.एस. के प्रकरणों में शीघ्र निराकरण करने दिया आदेश

जबलपुर।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा थाना बेलखेडा का थाना प्रभारी बेलखेडा श्री सुखदेव धुर्वे की उपस्थिति में औचक निरीक्षण करते हुये थाने की साफ सफाई के साथ साथ हवालात, मालखाना, एवं थाने में संधारित किये जाने वाले रिकार्ड का अवलोकन कर जप्त वाहनों एवं जप्त माल तथा एनडीपीएस के प्रकरणों में 52-ए की विधिवत कार्यवाही करते हुये शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये थाने में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये तत्काल राहत पहुचंाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहंी होना चाहिये।सी.एम. हैल्प लाईन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीकारक समाधान किया जाये। साथ ही सी.सी.टी.एन.एस. में सभी प्रकार की प्रविष्टियों को एवं रोड एक्सिडेंट के प्रकरणों का डाटा ‘‘आई रेड एप’’ (इंटीग्रेटिड रोड एक्सिडेंट डाटाबेस) में समय का विशेष ध्यान रखते हुये अपलोड करें।