कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

कपड़ा व्यापारी की कार से मिले 3 लाख रुपए नगद : मिशन चौक में वाहनों की जांच के दौरान कोतवाली पुलिस की कार्रवाई 

 

कटनी, यशभारत। लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस ने वाहनों की जांच का सिलसिला प्रारंभ कर दिया है। मिशन चौक पर कल दोपहर वाहनों की जांच करते हुए कोतवाली पुलिस ने एक कपड़ा व्यापारी की कार से लगभग 3 लाख रुपए कैश बरामद किया।

 

पकड़े गए कैस के संबंध में पुलिस के द्वारा दस्तावेजों की जांच की जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा वाहनों की जांच करते हुए अपराधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

 

इसी क्रम में कल दोपहर मिशन चौक पर कोतवाली पुलिस द्वारा यातायात पुलिस व एफएसटी टीम के साथ मिलकर वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान सफेद कलर की कार क्रमांक एमपी 21 जेडए 1164 को लेकर कपड़ा व्यापारी माधवनगर एमईएस निवासी पूरन बजाज पिता हेमंत दास बजाज शहर की तरफ जा रहा था।

 

जांच के दौरान कर से 2 लाख 97 हजार 300 नगद रुपए बरामद किए गए। जिस समय व्यापारी से रुपए जप्त किए गए, उस समय व्यापारी के पास जप्त किए गए रुपए के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। कोतवाली पुलिस द्वारा व्यापारी को रूपयों के संबंध में वेध दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। दस्तावेजों की जांच के उपरांत ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu