कट्टा खोंसे गार्डन में बैठे युवक को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर यश भारत। थाना प्रभारी लार्डगंज नवल आर्य ने बताया कि शनिवार को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 1 लड़का जिसकी उम्र लगभग 20-22 वर्ष काला फुुल पेंट एवं छींटदार सफेद फुल शर्ट पहने कोई अपराध करने की नीयत से अपने पास देशी कट्टा रखे शहनाई गार्डन के पास शताब्दीपुरम में बैठा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये का युवक दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम मोह. जैद मंसूरी पिता अब्दुल कलाम मंसूरी उम्र 22 वर्ष निवासी यशवंत कालोनी अधारताल बताया जो तलाशी लेने पर पहने हुये पेंट की कमर मे देशी कट्टा खोसे तथा शर्ट की जेब में एक कारतूस रखे मिला। आरोपी मोह. जैद मंसूरी के कब्जे से देशी कट्टा मय कारतूस के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।