कटनी में भी वायु प्रदूषण का मंडराया खतरा, जहरीली हो रही हवा
कटनी, यशभारत। शहर में इन दिनों वायु प्रदूषण का खतरा मंडरा रहा है। शहर की आवो-हवा जहरीली हो रही है। इसके पीछे कई कारण माने जा रहे हैं। इनमें सडक़ों पर उडऩे वाली धूल, वाहनों से निकलने वाला धुआं और शहर में जल रहा कूड़ा है। शहर में बढ़ती प्रदूषण से लोगों को परेशानी होने लगी है। सुबह के समय हल्की धुंध छा रही है। इसके साथ ही सांस लेने में तकलीफ और आंखों में लोग जलन महसूस करने लगे हैं। शहर में जगह-जगह जल रहा कूड़ा भी प्रदूषण बढ़ा रहा है। जहरीला धुआं हवा में घुल रहा है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। उपनगरीय क्षेत्र सहित ट्रांसपोर्ट नगर, कृषि मंडी जैसे कई स्थानों पर कूड़ा जलाया जा रहा है। इसके अलावा वाहनों से निकलने बाले धुंए से सबसे ज्यादा खतरा बढ़ा है जिससे हवा जहरीली होती जा रही रही हैं। नागरिकों को वायु प्रदूषण से राहत दिलाने नगर निगम के अलावा प्रदूषण विभाग को ठोस रणनीति बनानी चाहिए, ताकि शहर को बढ़ते प्रदूषण से बचाया जा सके।
शहर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त
शहर के वीच से गुजरने बाले मुख्य मार्ग के अलावा शहर की अन्य सडक़ो में उड़ती धूल और पसरी गंदगी की बजह से लोगो का सडक़ पर चलना दूभर हो चला है। शहर के वार्डो के साथ मुख्य सडक़ों में नियमित साफ सफाई न होना समय पर कचरा न उठाया जाना बड़ा कारण है, ऐसे में प्रदूषण की समस्या बिकराल रूप लेती जा रही है।
शहर में तादात से ज्यादा बड़े वाहन
शहर में तादात से ज्यादा वाहनों के द्वारा फैलाये जा रहे धुएं से नागरिकों को सांस की बीमारी ने जकड़ लिया है। इन दिनों प्राय: हर घर मे कोई न कोई सर्दी जुुखाम से पीडि़त नजर आ रहा है। शहर में दौड़ रहे ऑटो के धुएं के अलावा अन्य वाहनों के प्रदूषण की नियमित जांच न होने के कारण ये वाहन शहर में बेखौफ दौड़ रहे है। नागरिकों का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण के चलते नगर निगम को सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव करना चाहिए, ताकि उड़ती धूल से राहत मिल सके। मध्यप्रदेश में पीएम 2.5 वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान अभी 59 यूजी एमथ्री है। हवा मामूली प्रदूषित है। पीएम 2.5 के लिए यूजी/एम 3 की स्वच्छ हवा मार्गदर्शिका 25 यूजी एम 3 है। वर्तमान में कटनी में पूर्वानुमान है कि यह 59 यूजी/एम है, इसलिए हवा साफ नहीं है।