कटनी जिला पंचायत चुनाव में बड़ा उलटफेर क्षेत्र क्रमांक 9 में सदस्य पद के लिए किन्नर माला मौसी जीत तय

मतदाताओं ने नकारा राजनीतिक दलों से समर्थित उम्मीदवारों को
कटनी, यशभारत। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए रीठी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 9 में हुए चुनाव में बड़ा उलटफेर हो रहा है। इस क्षेत्र के मतदाता राजनीतिक दलों से समर्थित उम्मीदवारों को नकारते हुए एक बार फिर नया इतिहास रच रहे हैं। ग्रामीण मतदाताओं ने 10 प्रत्याशियों की मौजदूगी से भरे चुनाव में किन्नर माला मौसी पर अपना विश्वास व्यक्त किया है। जानकारी के मुताबिक माला मौसी को करीब 5 हजार मतों की बढ़त मिली है। इससे उनकी जीत तय मानी जा रही है। क्षेत्र क्रमांक 9 अनुसूचित जाति मुक्त के लिए आरक्षित किया गया था। यहां से किन्नर माला मौसी के अलावा अहिल्या चौधरी, अनीता चौधरी, अरविन्द मेहरा, बुंदिया बाई, मनोज मुन्नालाल चौधरी, राजेश उर्फ लाला लहंगेर, रेवा प्रसाद चढ़ार, सीता बाई एवं वीरेन्द्र कुमार रोहित अपना भाग्य आजमा रहे थे। रीठी तहसील के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में किन्नर माला मौसी की दावेदारी के बाद से ही पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। क्षेत्र के विकास का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतरी माला मौसी ने पूरे क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क किया और मतदाताओं से विजयी बनाने की अपील की। मतदाताओं ने भी उन पर अपना विश्वास व्यक्त करते हुए समर्थन किया। जिसका नतीजा यह यह है कि दिग्गज उम्मीदवारों की मौजूदगी के बावजूद माला मौसी चुनाव जीतने में सफल रहीं।