कटनी की निर्दलीय मेयर प्रीति सूरी ने फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया है। उन्होंने भोपाल स्थिति प्रदेश बीजेपी के दफ्तर में सीएम शिवराज सिंह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली। इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी विधायक संजय पाठक मौजूद रहे।
प्रीति सूरी ने 6 महीने पहले नगर निगम चुनाव में BJP की ओर से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। प्रीति सूरी ने 45648 वोट पाकर 5 हजार से ज्यादा वोटों से BJP प्रत्याशी ज्योति दीक्षित को हराकर जीत हासिल की थी। इसके पहले कटनी पिछले 10 सालों से भाजपा का कब्जा था। वहीं यहां के 45 वार्डों में से 27 पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। 15 पर कांग्रेस का कब्जा है।
भाजपा बड़े हृदय की पार्टी: वीडी
वीडी शर्मा ने कहा, कटनी में अगर एक भी विकास की ईंट लगाई है, तो बीजेपी ने लगाई। महापौर प्रीति सूरी के जीतने के बाद पहले दिन ही तय कर लिया था कि कटनी के विकास को अवरुद्ध नहीं होने देंगे। कटनी को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे। भाजपा बड़े हृदय का परिवार है। सामान्य घटनाएं होती रहती हैं। हमारी महापौर भी विकास की नई ऊंचाइयों की छूएंगी।