कटंगी में शासकीय स्कूल के सामने बेंच रहा था स्मैक : 1 लाख 60 हजार की स्मैक समेत नगदी 5000 रुपए किए जब्त, पूछताछ जारी

जबलपुर, यशभारत। कटंगी के मुर्रइ में शासकीय स्कूल के सामने स्मैक बेंच रहे एक तस्कर युवक को क्रामइ ब्रांच ने दबिश देकर दबोच लिया है। जिसके कब्जे से 1 लाख 60 हजार रुपए की स्मैक सहित नगदी 5000 रुपए बरामद किए गए है। जिसे गिरफ्ता कर, आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि ग्राम मुर्रइ निवासी मनोज राजपूत गांव के शासकीय स्कूल के सामने बने अपने खलिहान की टपरिया में बेचने हेतु अपने कब्जे में स्मैक रखे हुए है,ं यदि तुरंत दबिश देते हुए पकड़ा गया तो स्मैक के साथ रंगे हाथ पकड़ा जाएगा। जिसके बाद मुस्तैद क्राइम ब्रांच एवं कटंगी पुलिस तत्काल दबिश दी, तो ग्राम मुर्रइ में शासकीय स्कूल के सामने बने खलिहान की टपरिया में मनोज राजपूत पिता वीरेंद्र सिंह राजपूत 49 वर्षनिवासी ग्राम मुर्रइ मिला। जिसे दबोचकर जब पुलिस ने तलाशी ली तो पेंट की जेब में पॉलीथिन के अंदर स्मैक एवं नगदी 5000 रुपए रखे मिला। स्मैक की तौल करने पर 16 ग्राम स्मैक कीमती 1 लाख 60 हजार रुपए की बरामद की गई।