जबलपुरमध्य प्रदेश
कटंगी बायपास में भीषण सड़क हादसा : एक्टिवा सवार वृद्ध को बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के कटंगी बायपास में एक्टिवा सवार वृद्ध को बेकाबू ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक्टिवा सवार वाहन समेत रोड से उछलकर पांच फिट दूर जा गिरा। जिसे आनन-फानन में राहीगरों और आसपास के लोगों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती किया, जहां इलाज के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने प्रकरण में मर्ग कायम कर, आरोपी ट्रक चालक को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार राजेन्द्र कुमार सेन 62 साल करमेता के निवासी हैं। जो एमपीईबी में लाइनमैन के पद पर पदस्थ थे। विगत दिन अपनी एक्टिवां में कटंगी से करमेता लौट रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। वृद्ध को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।