पति की बेबफाई से पत्नी ने किया सुसाइड, बहन का आरोप बहुत दिनों से परेशानी थी दीदी
केंट के संजय गांधी नगर का मामला

जबलपुर, यशभारत। मेेरी बहन ने अपने पति और उनकी प्रेमिका से तंग आकर आत्महत्या की है, दीदी काफी दिनों से परेशान थी, वह अपने पति को समझाकर हार चुकी थी इसके बाबजूद पति दूसरी लड़की से बात करता था, इन्ही सब कारणों से बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मेरी पुलिस से मांग है कि आरोपियों को सख्त सजा दी जाए। यह बात केंट थाना के संजय गांधी नगर में शिल्पी मलिक ने पुलिस कर्मियों के समक्ष उस वक्त कही जब उसकी बहन खुशबू पासी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बहन शिल्पी मलिक का आरोप था कि मृतिका खुशबू पासी बहुत दिन से अपने पति राम की हरकतों से परेशान थी, राम किसी और लड़की से बात कर शादी करने की बात कह रहे थे। इसको लेकर राम और बहन काफी झगड़ा भी हो रहा था,मृतिका ने आत्महत्या करने के पहले मुझसे पूरी जानकारी शेयर की थी और मैंने भी इस बात को लेकर राम को समझाया था परंतु वह नहीं माना। इधर पुलिस का कहना है कि 25 साल की युवती ने किस वजह से आत्महत्या की है इसकी जांच की जा रही है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है।