जबलपुरमध्य प्रदेश
कछपुरा ब्रिज के नीचे कचरे के ढेर में मिला नवजात : दो-तीन दिन का है बच्चा, पुलिस एग्गिन अस्पताल लेकर दौड़ी
जबलपुर, यशभारत। यादव कॉलोनी चौकी के कछपुरा ब्रिज के नीचे आज कचरे के ढेर के नीचे बच्चे के रोने की आवाज सुनकर लोग स्तब्ध रह गए और जब जाकर देखा तो कचरे में पड़ा-पड़ा बच्चा रो रहा था और उसको चीटियां लग रही थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को तत्काल कचरे के ढेर से उठाकर, एल्गिन अस्पताल लेकर दौड़ी। जहां बच्चे को भर्ती कराया जा रहा है।
चौकी प्रभारी अभिलाष पाण्डे ने मामले की जानकारी देत हुए बताया कि आज सूचना मिली कि कछपुरा ब्रिज के नीचे कोई अपने तीन-चार दिन के नवजात लड़के को कचरे के ढेर में फेंककर चला गया है। जिसके बाद बच्चे को निकाला गया। बच्चा रो रहा था। जिसके बाद बरामद बच्चे को एग्गिन अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। मामले दर्ज कर, जांच में लिया है।