कचनार सिटी में युवक की लाश मिली: 4 दिन पहले घर से गायब हुआ था युवक, नाले में पड़ा मिला शव

जबलपुर, यशभारत। कचनार सिटी के गेट नंबर दो के नाले में एक युवक का शव पड़ा मिला है। युवक 4 दिन पहले घर से दुकान का सामान लेने के लिए निकला था। आज बुधवार की दोपहर घर पास वाले नाले में उसकी लाश क्षेत्रीय लोगों को दिखी तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी।
विजय नगर पुलिस ने बताया कि एक युवक का शव नाले में पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर शव को नाले से बाहर निकलवाया गया। इस दौरान कचनार सिटी में रहने वाले अभिलाष दुबे मौके पर पहुंचे और मृतक की पहचान अपने भाई अभिषेक दुबे के रूप में की। मृतक के छोटे भाई ने बताया कि 8 अगस्त को भाई घर संचालित दुकान का सामान लेने निकले थे लेकिन रात तक घर नहीं लौटे जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। आज पुलिस से सूचना मिली कि एक युवक का शव नाले में पड़ा हुआ है जिसकी शिनाख्त की गई तो उनका बड़ा भाई निकला। छोटे भाई ने पुलिस को बताया कि उसका भाई आत्महत्या नहीं कर सकता है, किसी ने उसकी हत्या की है जिसकी जांच होना चाहिए।