जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

कक्षा पांचवी आठवीं परीक्षा में 62272 बच्चों में से 59357 बच्चे हुए आज गणित विषय की परीक्षा में शामिल.

” कक्षा पांचवी आठवीं वार्षिक परीक्षा अंतर्गत गणित विषय का पेपर हुआ संपन्न”

जबलपुर- राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशअनुसार जिले में कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा सुचारू रूप से 63 जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत 311 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही हैं । आज परीक्षा के द्वितीय दिवस गणित विषय का पेपर संपन्न हुआ. जिला शिक्षा केंद्र की टीम एपीसी राजेश तिवारी, बीएसी अजय रजक, राजा शुक्ला निपुण भारत समन्वयक ने रामकृष्ण आश्रम स्कूल, स्कॉटिश कान्वेंट स्कूल, अवार्टवेटन स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजपुर परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया.सभी परीक्षा केंद्रों में केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक सभी अपने निर्धारित दायित्व निर्वहन कर रहे हैं. परीक्षा दिवस को ही जनशिक्षा केंद्रों से परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्रों का वितरण किया जा है. जिले की समस्त 2522 शासकीय, मान्यता प्राप्त आशासकीय और अनुदान प्राप्त शालाओं के साथ डाईस कोड प्राप्त मदरसों में अध्यनरत 95% बच्चों ने पांचवी एवं आठवीं की वार्षिक परीक्षा दी। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिला शिक्षा केंद्र समस्त स्टाफ द्वारा, जनशिक्षा केंद्र प्रभारी, बीआरसी, बीएसी, जनशिक्षकों के द्वारा सतत मॉनिटरिंग की गई.

दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के प्रावधान अनुसार नि:शक्त विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय और लेखक की सुविधा प्रदान की गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu