जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
कंगना रनौत ने ‘देशद्रोह’ वाले ट्वीट पर वरुण गांधी को दिया जवाब, कहा- जा और रो अब

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर चर्चा में है अपने उन बयानों को लेकर जो हाल ही में टाइम्स नाउ समिट 2021 के दौरान आजादी को लेकर कहा। दरअसल कंगना के 1947 की आजादी को भीख बताए जाने वाले कॉमेंट पर बीजेपी नेता और सांसद वरुण गांधी ने नाराजगी जाहिर की, जिसपर अब कंगना ने भी जवाब दिया है। कंगना ने इसी इंटरव्यू में खुद को सच्चा देशभक्त भी बताया।
बता दें कि कंगना बीती शाम टाइम्स नाउ समिट 2021 के इवेंट में पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। इसी दौरान कंगना ने कहा, ‘आजादी अगर भीख में मिले तो क्या आजादी है? हमें असली आजादी तो 2014 में मिली है।’ कंगना ने इसी बातचीत पर वरुण गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की।
वरुण गांधी ने ट्वीट में लिखा है, ‘कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?’ वरुण के इस ट्वीट पर कंगना के हेटर्स कूद पड़े हैं। हालांकि, कंगना भी कहां चुप बैठने वालों में से हैं। उन्होंने भी जवाब दिया और कहा- जा और रो अब।
कंगना ट्विटर पर बैन हैं, इसलिए उन्होंने अपना यह जवाब इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिया है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर वरुण गांधी के उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसके साथ अपना जवाब भी लिखा है। कंगना ने लिखा है ‘जबकि मैंने साफ-साफ 1857 में हुए देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम का जिक्र किया है जो कि असफल रहा। इसकी वजह से ब्रिटिशर्स की ओर से हमें काफी अत्याचार और क्रूरता झेलनी पड़ी। …और फिर लगभग 100 सालों बाद हमें आजादी दी गई गांधी की भीख पर। जा और रो अब।’