देश

ओवरलोड डोलोमाइट से भरे डंपर का परिवहन: विभाग नहीं कर पा रहे ठोस कार्रवाई

मंडला, यश भारत l जिले में अबैध उत्खनन और परिवहन में लग़ाम लगाने में खनिज विभाग, जिला परिवहन विभाग, और पुलिस विभाग, ये सब खनन माफ़िया और डंफर, से परिवहन माफ़ियाओं के सामने बोने साबित हो रहें हैं।

वही सूत्रों की जानकारी के अनुसार बम्हनी थाना, क्षेत्र के अंतर्गत डोलोमाईट खदानों से बड़ी मात्रा में खनिज संपदा का दोहन किया जा रहा है। जबकि इसके पहले डोलोमाईट खदानों से नियम विरुद्ध अवैध उत्खनन किया जा रहा था तो संबंधित विभाग में इसकी शिकायत की गई, लेकिन शिकायत पर न तो जांच हुई और न ही कोई कार्यवाही तय की गई।

 

डोलोमाईट खदान की संचालक डंफरों में ओवरलोड डोलोमाईट का परिवहन कर रहे हैं। इसके पहले परिवहन विभाग के द्वारा कार्यवाही की गई थी, लेकिन इसके बाद कार्यवाही का सिलसिला थमा तो वहीं स्थिति फिर से निर्मित हो गई है। वर्तमान में बम्हनी नगर से डम्फरों में ओवर लोड डोलोमाईट का परिवहन किया जा रहा है जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना लग रही है।

 

बम्हनी बंजर नगर में विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी डोलोमाइट के ओवरलोड वाहनों का संचालन बेधड़क जारी है। डोलोमाइट के कारोबार में लिप्त लोगों के द्वारा बड़ी मात्रा में डोलोमाइट का परिवहन बम्हनी बंजर नगर के पास स्थित गांव क्षेत्र से किया जा रहा है। डोलोमाइट की संचालित खदान ककैया, भाटिया टोला, मुगदरा, भड़िया, भंवरताल की खदानों से बड़ी मात्रा में डोलोमाइट निकाला जा रहा है, लेकिन इनके वाहनों की जांच न तो परिवहन विभाग कर रहा है वहीं नियमों को ताक में रख खनिज संपदा का दोहन किया जा रहा है जिसे रोकने के लिए बनाए विभाग का इस ओर ध्यान नही है डोलोमाइट के परिवहन की किसी भी प्रकार की जांच नहीं होने से बड़ी संख्या में बम्हनी बंजर नगर से वाहन ओवरलोड़ निकल रहे है।

पहले भी हादसे हुए तो कहीं होते-होते रह गएl

वही जानकारी के अनुसार पूर्व में बम्हनी बंजर नगर के बस स्टैंड में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने डोलोमाइट से भरा ओवरलोड डंपर वाहन से बड़ी दुर्घटना होते होते बची थी उस घटना में शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय स्कूल की लगभग 10 छात्राएं बड़ी दुर्घटना होने से बची थी और 2 छात्राओं को चोट भी आई थी य लगभग 10 साइकिल हाईवा वाहन के नीचे आ कर क्षतिग्रस्त हो गये थे। इसके बावजूद भी परिवहन विभाग व खनिज संपदा के दोहन को रोकने के लिए बनाए विभाग का कोई ध्यान नहीं हैं। पूर्व की घटना के बाद भी ओवरलोड डंपर हाइवा के संचालन में रोक नहीं लग पा रही है ओवरलोड वाहन यातायात नियमों की खुलेआम धजिया उड़ा रहे हैं।

बम्हनी नगर वासियों ने बताया कि वाहनों में जितनी क्षमता है उससे अधिक क्षमता का माल लोडकर बम्हनी बंजर क्षेत्र से डोलोमाइट का परिवहन किया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग द्वारा इन वाहनों पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है, लेकिन कार्यवाही में खनन पूर्ति करते हुए विभाग ने कुछ दिन पूर्व में रात में 2 गाड़ियों पर कार्यवाही की गई थी, लेकिन अब विभाग द्वारा आखिर कार्रवाई क्यो नहीं की जा रही है। डोलोमाईट खदान संचालकों एवं ओवर लोड वाहनों के परिवहनों पर कार्यवाही न होने से विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। हाइवा में क्षमता से अधिक डोलोमाइट लोड कर रेलवे में लोड़िग के लिए भेजा जा रहा है।

रसूखदारों के आगे नतमस्तक संबंधित विभाग

बम्हनी नगर कुछ प्रतिनिधि ने बताया कि इस क्षेत्र में डोलोमाईट की खदाने संचालित करने वाले एवं डोलोमाईट का परिवहन करने वाले रसूखदार हैं जिनके सामने संबंधित विभाग नतमस्तक हैं।

 

इसलिए अब तक ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। इसके पहले परिवहन विभाग में पदस्थ अधिकारी ने जो कार्यवाही की थी जिससे ओवरलोड परिवहन करने वाले वाहनों पर ठोस कार्यवाही की थी। साथ ही चालानी कार्यवाही कर जुर्माना लगाया था तो कुछ समय तक ओवरलोड वाहनों के परिवहन पर अंकुश लगा था, लेकिन पुनः वहीं स्थिति फिर से बन गई है। प्रतिनिदिन दर्जनों की तदात में ओवर लोड वाहन नगर से गुजर रहे हैं, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं है।

Related Articles

Back to top button