जबलपुरमध्य प्रदेश
ओमती अपहरण कांड: युवक व उसके दोस्त के साथ मिली युवती
जबलपुर यश भारत |ओमती के नॉदरा ब्रिज आनंद होटल के पास से बदमाश बाइक सवारों द्वारा युवती के अपहरण के बाद पुलिस ने युवक और उसके दोस्त के साथ में युवती को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है घटना के बाद पूरी पुलिस फोर्स का जाल बिछा जाल बिछा जिसके बाद पुलिस ने जबलपुर कटनी के बीच में तीनों को बरामद कर लिया है जिनसे पूछताछ जारी है|
वही अपहरण के समय जिस मोटरसाइकिल का उपयोग किया गया था वह सोनू जयसवाल का दोस्त लेकर गायब हो गया है पुलिस उसकी भी तलाश करने में जुटी है मामले की विस्तृत जानकारी प्रतीक्षित है|