ओएफके कर्मी की ऊंगली कटी: प्रेस मशीन में काम करते वक्त हुआ हादसा

जबलपुर यशभारत। आयुध निर्माणी खमरिया में करीब साढ़े नौ बजे के आसपास टर्न ओवर प्रेस मशीन पर काम कर रहे एक कर्मचारी की उंगली मशीन की जद में आने पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसके साथी कटी उंगली को साथ उसको लेकर तत्काल निर्माणी अस्पताल पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल रवाना कर दिया। जहां डाक्टरों से आग्रह किया गया है कि उंगली को प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से पूर्व रूप देने की कोशिश की जाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपेंद्र विश्वकर्मा एफ-1में कार्यरत है। रोजाना की तरह वह बिल्डिंग नंबर964में टर्न ओवर प्रेस मशीन पर कार्य कर रहा था। तभी करीब पौने दस के आसपास उसकी उंगली मशीन की जद में आ गई। उपेंद्र के चीखने पर सहकर्मियों ने उसे उठाया और निर्माणी अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार कर क्षति ग्रस्त उंगली के साथ निजी अस्पताल रवाना कर दिया।इस घटना के बाद कर्मचारी नेताओं में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि पूरे में भी उक्त मशीन पर एक्सीडेंट हो चुके हैं लेकिन प्रबंधन ने इससे सीख न लेते हुए पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए जिससे यह घटना हुई है।