खंडवा । पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती गुरुवार को ओंकारेश्वर में ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए पहुंची थी। ज्योतिर्लिंग के चारों ओर जाली लगी हुई थी। जिसको देखकर वह मंदिर प्रशासन पर भड़क गई।
उन्होंने कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंग में ममलेश्वर वृषभ राशि के स्वामी हैं। वास्तु के अनुसार नंदी के दाएं और से ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन करने जाना है। आप लोगों ने इसे बंद कर कर मंदिर में वास्तु दोष पैदा कर दिया है। उन्होंने तुरंत लगी हुई जालियों को हटवाया। मंदिर प्रशासन से कहा यदि मैंने कोई अपराध किया होतो मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं। चाहो तो मेरे ऊपर एफआईआर करा दो। उन्होंने अपने सामने खड़े होकर जाली को हथौड़े से हटवा दिया।
उल्लेखनीय है यह तीर्थ पुरातत्व विभाग के पास है। इसमें कोई भी निर्माण या तोड़फोड़ बिना पुरातत्व विभाग की अनुमति के बिना नहीं हो सकती है। उमा जी ने कहा आस्था से खिलवाड़ सहन नहीं करेंगे। नाही आस्था पर किसी का हस्तक्षेप सहन होगा।
Leave a Reply