जबलपुरमध्य प्रदेश
ऑटो से उतर रही महिला को लोडिड वाहन ने मारी टक्कर : लहूलुहान हालत में पहुंची थाने
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के जोगनी माता मंदिर रामपुर के सामने एक लोडिंग ऑटो ने ऑटो से उतर रही महिला को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान मची चीख पुकार के बीच घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहीं आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्सारसी बाई पति स्व जगत सिह गौंड 50 वर्ष निवासी जोधपुर थाना बरगी ने पुलिस को बताया कि जोगनी माता मंदिर के पास वह ऑटो से उतर रहीं थीं, तभी सामने से आ रहे एक लोडिड ऑटो चालक ने सीधी टक्कर मार दी। जिससे वह उछलकर रोड की दूसरी तरफ जा गिरी । इस दौरान राहगीरों ने उसे उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, मामला जांच में लिया है।