जबलपुरमध्य प्रदेश

ऑटो चालकों की बैठक में पहुंचे निगम आयुक्त राजकुमार खत्री, कहा – यात्रियों व आटो चालकों की सुविधा के लिए सिटी बसों की मनमानी पर लगेगा अंकुश

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ शहर में लोकल परिवहन व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने के लिए आरटीओ, नगर निगम, ट्रैफिक डीएसपी, सिटी बस प्रबंधन व ऑटो यूनियन पदाधिकारियों की मीटिंग कर तय रूट और स्टॉपेज पर नियमानुसार सिटी बसों का संचालन तय किया जाएगा। इस व्यवस्था से अधिक समय तक स्टॉप पर रुकने वाली सिटी बसों की मनमानी पर भी अंकुश लगेगा तथा आटो – टेम्पो चालकों को भी सुविधा रहेगी।

यह बात नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने आटो यूनियन के पदाधिकारियों के बीच कही। बिना रूट और स्टॉपेज पर सिटी बसों के चलने और खड़े रहने के खिलाफ ऑटो रिक्शा यूनियन ने पुराने सरकारी बस स्टैंड पर बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में पहुंचे निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि ऑटो यूनियन हड़ताल का अभी निर्णय ना ले। दो दिन के अंदर आरटीओ, नगर निगम, ट्रैफिक डीएसपी, सिटी बस प्रबंधन के साथ ऑटो यूनियन पदाधिकारियों की मीटिंग होगी। जिसमें नियम विरुद्ध रूप से बिना तय रूट और स्टॉपेज पर अधिक समय तक रुकने वाली सिटी बसों की मनमानी पर अंकुश लगेगा।

आटो यूनियन की इस बैठक में सिटी बसों की मनमानी पर आंदोलन करने का अधिकार सर्व सहमति से जिला ऑटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष पप्पू तिवारी को दिया गया। ऑटो चालकों की बैठक में पहुंचे निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के आश्वासन पर ऑटो यूनियन जिला अध्यक्ष पप्पू तिवारी ने सिटी बसों की मनमानी के खिलाफ होने वाली हड़ताल को एक सप्ताह तक स्थगित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि ऑटो यूनियन की जायज मांगे नहीं मानी गई तो यूनियन पुनः बैठक कर हड़ताल करेगा। इस संबंध में ऑटो यूनियन ने नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री को सात सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें शहर में चलने वाली सिटी बसों का संचालन रूट पर ही तय हो, प्रत्येक स्टॉप पर सिटी बस रुकने की समय सीमा 5 मिनट से ज्यादा ना हो, सिटी बस के ड्राइवर कंडक्टर का पुलिस सत्यापन के साथ ड्रेस कोड अनिवार्य हो, सिटी बस कंडक्टर के सवारी बैठाने पर चिल्लाने पर रोक लगे, राजघाट रोड पर बने नए बस स्टैंड पर सिटी बसों के जमघट को खत्म किया जावे, ग्रामीण परमिट की शहर में तथा शहर परमिट की ग्रामीण में सवारी परिवहन करने वाली बसों पर जुर्माने की कार्रवाई की जावे, शहर के व्यस्ततम मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज, रेलवे स्टेशन, पुराने बस स्टैंड व सिविल लाइन क्षेत्र में सवारी बैठाने के लिए घंटो खड़ी रहकर यातायात अवरोध कर रही सिटी बसों पर कार्रवाई की जावे।

बैठक में राजेश शुक्ला इकबाल खान सुंदर यादव पवन खटीक शंकर चौरसिया राजकुमार प्रजापति मक्खन विश्वकर्मा राम खटीक सतीश अहिरवार मोनू खान राजेश रजक आर्यन कल्लू जैन लकी श्रीवास्तव इमरान खान सियापे खान विकास रजक सलीम कुरैशी अंशुल ठाकुर विक्की रैकवार मुस्तकीन विकास यादव अरबाज अनस निक्की अफजल इरफान सलीम कुरैशी अमित सेन छोटेलाल गुड्डू विश्वकर्मा राहुल लोहार रवि यादव अभिषेक ललित नीरज तिवारी शाहरुख कृष्णकांत सहित बड़ी संख्या में ऑटो चालक मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button