ऐसे साफ हो रहा जंगल: जंगल से लकड़ी काटकर खुलेआम हो रही तस्करी : वन विभाग ने वाहन से धड़ल्ले से ढो रहे हजारों की लकड़ी को किया जप्त
जबलपुर यश भारत। वेश कीमती जंगलों को काट काट कर लकड़ी की तस्करी लगातार जारी है तस्कर गैंग लगातार अपने मनसूबो को अंजाम दे रही है तो वही वन विभाग भी लगातार पेट्रोलिंग कर आरोपियों को दबोच रहा है जिसका एक मामला तब सामने आया जब जबलपुर परिक्षेत्र टीम ने पाटन से जबलपुर परिवहन करते हुए लकड़ी से भरे एक वाहन को जप्त किया।
जानकारी अनुसार रेंजर अपूर्व प्रखर शर्मा ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पाटन से जबलपुर अवैध लकड़ी वहां के माध्यम से लाई जा रही है जिसके बाद चेकिंग लगाई गई इस दौरान वाहन नंबर – MP 20 GB 6639 गुरु का गया पूछताछ में पाया गया कि
वाहन मालिक का नाम – आशीष जैसवाल है ,ड्राइवर का नाम – दीपक सहनी , लोड करवाने वाले का नाम – मोनू श्रीवास्तव है बबूल की लकड़ी कीअनुमानित कीमत – 30,000/ है।
निर्देशानुसार – कमल अरोरा (मुख्य वन संरक्षक), ऋषि मिश्र (वनमंडल अधिकारी), पी. के. श्रीवास्तव (उपवनमंडल अधिकारी) के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।