एयरपोर्ट रोड पर कारें खडी कर तलवार से केक काटकर जमकर की आतिशबाजी : पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,कार सहित तलवार भी जप्त

भोपाल lसोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मे एयरपोर्ट मेन रोड, पर कारे खडी कर 6-7 लडके तलवार से केक काटकर आतिशबाजी करते दिख रहे थे । उक्त घटना की सोशल मीडिया एवं दैनिक समाचार पत्रों मे खबर प्रकाशित हुई थी जिस पर वरिष्ठ अधिकरियों द्वारा जांच कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोन -04, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन -04 एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय निशातपुरा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी गाँधीनगर द्वारा टीम गठित कर जांच की गई जांच के दौरान पाया गया की एयरपोर्ट ब्रिज पर कारों से आये हुए लडकों द्वारा अपनी कारों को रोड पर खडी करके एक कार की बोनट पर 11 केक रखकर तलवार से केक काटे गये थे एंवं कारों पर आतिशबाजियां की गई थी ।
उक्त घटना से आमजन मानस एवं रोड से गुजरने वाले वाहन चलाकों को भयभीत करके जीवन सकटापन्न किया, रोड पर कारे खडी करने से यातायात बाधित किया गया एवं लोक न्यूसेंस कारित किया जाना पाया जाने से अज्ञात 06-07 लडकों के विरुद्ध अपराध क्र.107/25 धारा 270,125,285,3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान उक्त घटना मे शामिल लडको का पता लगाया गया जो दो आरोपीगण 01.अरशान पिता जावेद खान उम्र 19 साल निवासी ताज कालोनी शाहजहानाबाद भोपाल एवं 02. अयान पिता जावेद खान उम्र 19 साल निवासी ताज कालोनी शाहजहानाबाद भोपाल की पहचान होने पर अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर दोनो आरोपियों ने बताया की दोनो आपस मे जुडवा भाई है जिनका जन्म दिन दिनांक 20.04.2025 को था जो दिनांक 20.04.2025 को अपने दोस्तों के साथ कार से एयरपोर्ट ब्रिज पर आये थे । जहाँ रात्रि करीब 12.15 बजे दोनो के नाम के अक्षरों के नाम की संख्या के 11 केक कार के बोनट पर रखकर तलवार से काटे गये थे एवं कारों पर अतिशबाजी की गई जिनके उपरोक्त कृत्य से आने जाने वाले राहगीरों का जीवन सकटापन्न, यातायात बाधित एवं लोक न्यूसेंस किया गया था आरोपी अरशान पिता जावेद खान उम्र 19 साल निवासी ताज कालोनी शाहजहानाबाद भोपाल से जिस तलावार से केक काटा गया वह तलवार एवं एक आई 20 कार पुलिस द्वारा जप्त की गई है अन्य शेष 05 आरोपियों की तलाश की जा रही है जिनमे आरोपी 01 अरशान पिता जावेद खान उम्र 19 साल निवासी ताज कालोनी शाहजहानाबाद भोपाल 02. अयान पिता जावेद खान उम्र 19 साल निवासी ताज कालोनी शाहजहानाबाद भोपाल का जुर्म जमानती होने से नोटिस तामील कराया जाकर शेष 05 आरोपियों की तलाश जारी है ।
नाम आरोपी-
1 अरशान पिता जावेद खान उम्र 19 साल निवासी ताज कालोनी शाहजहानाबाद भोपाल ।
2 अयान पिता जावेद खान उम्र 19 साल निवासी ताज कालोनी शाहजहानाबाद भोपाल ।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार फरकले, सउनि प्रवीण सिंह बैस, प्रआर.अनुराग पटेल, आर- गोपाल सिंह,आर.सुरेश मीणा का विशेष योगदान रहा ।