एफआईआर से बोखलाए आरोपियों ने इलेक्ट्रिकल दुकान में की तोडफ़ोड़ : कर्मी से की जमकर मारपीट

जबलपुर, यशभारत। थाना तिलवारा अंतर्गत हिनौता रोड में इलेक्ट्रिक दुकान कर्मी से गालीगलौच करने के बाद , पीडि़त ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिससे बौखलाए आरोपियों ने दुकान में जमकर तोडफ़ोड़ कर कर्मी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि राजेश बिल्थरे 37 वर्ष निवासी मालाकला थाना पाटन ने बताया कि वह डगडग हिनौता मेन रोड के किनारे श्याम इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में मैनेजर के पद पर कार्य करता है। दुकान में था तभी ग्राम गंगई के नीरज एवं सुशील दुबे दुकान में आये और ग्राहकों की बात को लेकर वाद विवाद करने लगे। जिसके संबंध में ऑनर संजय अग्रवाल को बताया और थाने में रिपोर्ट की थी। उसके बाद भी दोनों दोबारा दुकान में आए और गाली गलोज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो दुकान के बाहर रखा सामान में तोडफ़ ोड़ करने लगे तथा उसके साथ मारपीट कर दी।