जबलपुरमध्य प्रदेश
एनटीपीसी कर्मी की संदिग्ध मौत : कार्यालय में चक्कर खाकर गिरने के बाद थम गई जिंदगी
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के सूखा में एनटीपीसी कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतक को कार्यालय में अचानक चक्कर आया और कुछ देर बाद जिंदगी की सांसे टूट गयीं। यह घटना देख कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी स्तब्ध रह गए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुरेंद्र कोल पिता महेश कोल 35 वर्ष सूखा थाना माढ़ोताल का निवासी है और एनटीपीसी विभाग में कार्यरत है। जहां कार्य के दौरान अचानक युवक को चक्कर आया और थोड़ी देर में उसकी जान चली गयी। युवक का शव कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजकर मर्ग कायम किया गया है। अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।