Uncategorizedजबलपुरमध्य प्रदेश

एनकाउंटर:घिरा देख बदमाश मालनपुर के इंडस्ट्रीयल एरिया में छिपे; दोनों तरफ से फायरिंग, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, SI को छर्रा लगा

भिंड जिले के मालनपुर एरिया में शुक्रवार रात पुलिस और बदमाश की सीधी भिड़ंत हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 30 हजार का इनामी बदमाश को पुलिस ने उसके साथी समेत पकड़ लिया। पुलिस और बदमाशों की यह मुठभेड़ मालनपुर इंडस्ट्रीज एरिया में हुई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में गोली साइबर सेल के SI शिवप्रताप सिंह के दाहिने हाथ को टच करती हुई निकल गई। उन्हें छर्रा लगा है। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।

SDOP नरेंद्र सोलंकी के मुताबिक गोहद के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली शैतान सिंह उर्फ अंकित पुत्र राजवीर सिंह भदौरिया ग्राम परौसा थाना गोरमी अपने एक साथ के साथ वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। इस पर एसपी मनोज कुमार सिंह, एएसपी कमलेश खरपरे के निर्देश पर टीम गठित की गई। रौन थाना प्रभारी उदय भान सिंह और साइबर सेल में पदस्थ SI शिवप्रताप ने दोनों बदमाशों का पीछा किया। दोनों बदमाशों ने पुलिस को पीछा करता देखा बाइक से भिंड सीमा से बाहर होने के लिए ग्वालियर की तरफ भागे। वे सीधे मालनपुर पहुंचे। यहां पुलिस द्वारा पहले से ही मालनपुर में चेकिंग शुरू कर दी थी।

बदमाश शैतान सिंह का इलाज करते डॉक्टर।
बदमाश शैतान सिंह का इलाज करते डॉक्टर।

पुलिस की चेकिंग देख दोनों बदमाश इंडस्ट्रीज एरिया की ओर भाग खड़े हुए। यहां दोनों बदमाश एक खंडहर बिल्डिंग में छिपना चाहते थे। दूसरी ओर से मालनपुर थाना पुलिस के साथ SDOP नरेंद्र सोलंकी भी पहुंच गए। पुलिस से दोनों तरफ से घिरा देख बदमाशों ने बाइक छोड़कर एक गिट्‌टी के ढेर की ओट ली और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

रात करीब 11 बजे दोनों बदमाशों से पुलिस की सीधी भिड़ंत हुई। इस शॉर्ट एनकाउंटर में पुलिस की गोली बदमाश शैतान सिंह के पैर में जा लगी। इसके बाद शैतान सिंह व उसका साथी इंद्रजीत सिंह भदौरिया को दबोच लिया गया। पुलिस को मौके से बाइक, 12 बोर की अधिया और कारतूस बरामद हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button