एनएच-30 में दर्दनाक सड़क हादसा: आलू लोड ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला, दोनों पैर घुटने से अलग हुए
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर-मंडला एनएच-30 में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार युवक को अपने दोनों पैर गंवाने पड़े। स्कूटी सवार युवक जब रोड पार कर रहा था उसी वक्त सामने से आ रहे ट्रक ने उसकी गाड़ी को टक्कर मारते हुए उसके दोनों पर चढ़ गया। मौके पर ही स्कूटी सवार चालक तड़पने लगा और रक्तरसाव होने से बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जप्त करते हुए चालक की तालाश शुरू कर दी।
बरेला पुलिस के अनुसार हिनौतिया रघुवीर निवासी 40 वर्षीय रामजी गौंड पिता त्रिलोक गौंड स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसयू 3835 से जबलपुर की तरफ जा रहा था तभी जबलपुर से रायपुर की तरफ आलू लोड करके आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 95 टी 8786 के चालक से ट्रक अनियंत्रित हो गया और युवक की स्कूटी में चढ़ गया। ट्रक से बचने के लिए युवक ने अपनी स्कूटी ट्रक के सामने छोड़ दी बाबजूद ट्रक स्कूटी पर चढ़ते हुए उसके पैरों में चढ़ गया जिसकी वजह से दोनों पैर घुटने से अलग हो गए और युवक मौके पर ही तड़पने लगा। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
दर्द से कराहा पर हिम्मत नहीं हारी
प्रत्यदर्शियों के मुताबिक ट्रक की चपेट में आने के बाबजूद स्कूटी सवार युवक ने हिम्मत नहीं हारी करीब आधा घंटे तक खून से लथपथ होकर भी वह बात करता रहा। राहगीरों ने घायल को अस्पताल भिजवाते हुए इसकी खबर बरेला पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए प्रकरण को जांच में लिया।