जबलपुरमध्य प्रदेश

एडीजीपी उमेश जोगा ने कहा-पुलिस हर स्तर पर तैयार रहे, ताकि प्रभावशाली व्यक्ति चुनाव को प्रभावित न कर सकें

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक, दिए निर्देश

जबलपुर, यशभारत। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में होने वाले मतदान एवं मतगणना की संपूर्ण सुरक्षा को लेकर एडीजीपी उमेश जोगा ने जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों एवं दोनों डीआईजी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। आईजी उमेश जोगा ने बैठक में कहा कि पुलिस हर स्तर पर अपनी पुख्ता तैयारी करे, ताकि गुंडे- बदमाश और प्रभावशाली व्यक्ति चुनाव को प्रभावित न कर सकें। फिलहाल बाउंड ओवर की कारज़्वाई जारी रखें, इसके बाद उल्लंघन करते पाए जाने पर उक्त के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करें। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी विशेष रूप से पुलिस पर होती है। पंचायत चुनाव में खेमेबंदी के कारण आपसी विवाद और संघर्ष जैसे मामले न हों इसके लिए पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिले में रणनीति बनाकर कायज़् करें। आदर्श आचार संहिता का कहीं उल्लंघन न हो इसकी सतत निगरानी के लिए सबकी जिम्मेदारी तय करें। डयूटी दौरान किसी भी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा हुई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में डीआईजी जबलपुर आरआरएस परिहार, डीआईजी छिंदवाड़ा जगत सिंह राजपूत, एसपी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी कटनी सुनील जैन, एसपी छिंदवाड़ा विवेक अग्रवाल, एसपी सिवनी रामजी श्रीवास्तव, एसपी नरसिंहपुर विपुल कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। फरार अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा ने चुनाव तैयारियों पर चर्चा करते हुए जनवरी 2020 से 15 जून तक घटित अपराधों की जिलेवार समीक्षा की। पेंडिंग अपराध की जांच में तेजी लाने सहित लंबे समय से फरार अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। आईजी जबलपुर जोन ने कहा कि महिला संबंधी दर्ज अपराधों की विवेचना में देरी न हो और 363 के सभी प्रकरणों में पुलिस द्वारा सतत् दस्तयाबी के प्रयास हों, इसकी समय-समय पर समीक्षा होगी। जमीन संबंधी विवाद का निराकरण कराने के लिए थाना प्रभारी सहित डीएसपी अपने-अपने क्षेत्र में राजस्व अधिकारियों से समन्व बनाकर रखें। जमीन बंटवारा, कब्जा एवं नामांतरण को लेकर होने वाले छोटे से छोटे विवाद पर नजर रखें। निराकरण के संभावित प्रयास करें। थाना पहुंचने वाले फरियादी की शिकायत ध्यान से सुनें, निराकरण करें अन्यथा एफआईआर दर्ज करें। बारिश में शहर से लेकर देहात तक चिन्हित पिकनिक स्पॉट की सुरक्षा बढ़ाई जाए। आईजी ने गांजा तस्कर एवं अवैध शराब की ब्रिकी करने वालों पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस की प्लालिंग में 5 बिंदू अहम
चुनाव को लेकर पुलिस ने 5 बिंदुओं की प्लानिंग की है। पुलिस का पहला फोकस गांव में लोगों से तालमेल बढ़ाने का है, इसलिए देहात में थाना प्रभारियों को टास्क दिया गया है वह गांव-गांव घूमें। चौपाल पर बैठें लोगों से मेलजोल बढ़ाएं। ग्रामीण और पुलिस में नजदीकि बढ़ेगी तो जाहिर है खुराफात करने वालों की हरकत पल भर में पुलिस के पास होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button