ग्वालियरजबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

एजी ऑफिस पुल से पहले की सड़क एक हफ्ते के भीतर मोटरेबल बनाएं :  कलेक्टर श्रीमती चौहान

ग्रीन नायबरहुड के जरिए धूल नियंत्रण के उद्देश्य को लेकर कलेक्टर एवं निगम आयुक्त ने किया शहर भ्रमण

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

ग्वालियर / एजी ऑफिस रेलवे ओवरब्रिज से पहले की सड़क को एक हफ्ते के अंदर समुचित ढंग से मोटरेबल बनाएं, जिससे इस रोड से सुगमता से वाहन निकल सकें। साथ ही धूल भी न उड़े। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कार्य एजेंसी एवं नगर निगम के अधिकारियों को दिए।

 

कलेक्टर श्रीमती चौहान रविवार को नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के साथ सड़कों के आसपास धूल नियंत्रण एवं ग्रीन नायबरहुड (हरा-भरा वातावरण) बनाने के उद्देश्य से किए जा रहे कार्यों के निरीक्षण के लिए शहर भ्रमण पर निकलीं थीं। उन्होंने एजी ऑफिस ब्रिज, नाका चंद्रबदनी, हजार बिस्तर अस्पताल व जयेन्द्रगंज से लेकर दीनदयालनगर तक शहर का जायजा लिया।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने शहर भ्रमण के दौरान हजार बिस्तर अस्पताल के सामने के क्षेत्र में लेबलिंग कराकर पेवर ब्लॉक एवं घास लगाने के लिये कहा, जिससे यह क्षेत्र साफ-सुथरा व सुंदर बन सके। उन्होंने आमखो क्षेत्र में स्थित पुराने सामुदायिक भवन की मरम्मत कराकर इसका उपयोग आधार सेंटर, आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा किसी अन्य शासकीय प्रयोजन में करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। नाका चंद्रबदनी तिराहे के पास की रोटरी और दीनदयालनगर के मुख्य मार्ग के बीच में बने डिवायडर पर खूबसूरत पौधे रोपकर हरा-भरा करने के निर्देश भी उन्होंने दिए।

इंदरगंज व जयेन्द्रगंज क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जीवाजीराव स्कूल के सामने की सड़क पर दोनों ओर पेवर ब्लॉक लगाने के लिये भी नगर निगम के अधिकायिरों को ताकीद किया। शहर भ्रमण के दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि शहर में निर्माणाधीन सभी सड़कों के दोनों ओर पर्याप्त ग्रीनरी करें, जिससे शहर डस्ट फ्री हों और सड़कें ग्रीन नायबरहुड की अवधारणा के अनुरूप मूर्तरूप लें।
क्रमांक/159/25

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button