
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गठिला, जूनागढ़ में उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। इस मौके पर उन्होंने कहा- उमिया माता के आशीर्वाद से हम गुजरात के विकास का निरंतर प्रयास कर रहे हैं, जनभागीदारी से सफलता में योगदान दे रहे हैं। मैं गुजरात के हर किसान से रासायनिक खेती से प्राकृतिक खेती की ओर जाने की अपील करता हूं। यदि हम अपनी मिट्टी को नुकसान पहुंचाना बंद नहीं करते हैं, तो धरती मां आपके बीजों की गुणवत्ता के बावजूद कोई उपज नहीं देगी।
इस दौरान पीएम मोदी ने आजादी के 75 साल पूरे होने पर हर जिले में 75 झीलें बनाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी शामिल रहे।