जबलपुर
उमरिया- कुड़ारी रामदरबार में संगीतमय हनुमत कथा का आयोजन

जबलपुर, यश भारत। श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री हनुमंत कथा का संगीतमय आयोजन ४ अप्रैल से ५ अप्रैल तक रामदरबार उमरिया- कुड़ारी में किया जा रहा है। हनुमान कथा का समापन कल होगा इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया है। रमदरबार मंदिर के संयोजक प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बताया कि संगीतमय कथा के सफल आयोजन में ग्रामवासियों का पूरा सहयोग रहा। जन्मोत्सव के मौके पर झांकी पूरे गांव में निकाली जाएगी साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया है।