जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
उपार्जन को लेकर कलेक्टर ने ली खाद्य विभाग से जानकारी

जब€लपुर, यश भारत। जिले में वैसे तो पिछले दिसंबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी प्रारंभ हो चुकी है। लेकिन वास्तविकता में एक दो सेंटर को छोड़कर कहीं भी धान की तोल शुरू नहीं हो पाई है । जिसको लेकर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा गुरुवार को जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक और फूड इस्पेक्ट्रो की बैठक ली गई। इस दौरान उन्होंने उपार्जन में हो रही देरी को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। गौरतलब है कि जिले में धान उपार्जन को लेकर 86 केंद्रों की स्थापना की गई है। जिसमें जिले के लगभग 55000 किसान अपनी उपज लेकर आएंगे और इस वर्ष के लिए लगभग चार लाख मैट्रिक टन धान का अनुमान लगाया गया है। लेकिन बहुत से केंद्रो में ब्लैक लिस्टिंग की कार्यवाही और गोदाम संचालकों द्वारा अधिग्रहण पर गोदाम देने की मांग के चलते उपार्जन शुरू नहीं हो पा रहा है।